न्याय की नई पहल: सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता ठाकुर निश्चय सिंह ने Machagora Dam विस्थापितों की लड़ाई संभाली
- Vips Media
- Jul 22
- 1 min read
Chhindwara. छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में वर्षों से न्याय से वंचित किसानों की लड़ाई को आज एक नई दिशा मिली, जब सुप्रीम कोर्ट के युवा अधिवक्ता ठाकुर निश्चय सिंह ने Machagora Dam (Pench Thermal Power Project) से प्रभावित 31 गांवों के 5,500 से अधिक परिवारों के पक्ष में कानूनी मोर्चा संभालने की घोषणा की। वर्ष 1984-85 में Machagora Dam के लिए करीब 5,607 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई थी, जिसके कारण लगभग 2,572 परिवार (करीब 9,580 लोग) विस्थापित हुए थे। प्रभावित ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें अब तक न मुआवज़ा मिला, न पुनर्वास योजना का लाभ मिला और न ही सरकारी नौकरी या भूमि देने के वादे पूरे किए गए। इन्हीं समस्याओं को लेकर आज छिंदवाड़ा में आयोजित एक विशेष किसान सम्मेलन में 100 से अधिक किसानों ने अपनी पीड़ा अधिवक्ता ठाकुर निश्चय सिंह के समक्ष साझा की। ठाकुर निश्चय सिंह ने इस दौरान अपनी 10 सदस्यीय कानूनी टीम के साथ दस्तावेजों का गहन अवलोकन किया।



Comments